मध्यप्रदेश के औबेदुल्लागंज के पास बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। घटना उस समय की है जब संपर्क क्रांति ट्रेन औबेदुल्लागंज के पोल नंबर 799 के पास से गुजर रही थी। ठीक उसी समय एक अनियंत्रित पिकअप जीप सीधे रेलवे ट्रेक पर चढ़ गई और ट्रेन से जा टकराई।
इतिहास पर बनी फिल्मों के तथ्यों से छेड़छाड़ मंजूर नहीं- शिवराज सिंह
अनियंत्रित पिकअप को ट्रेन ने करीब 100 मीटर तक घसीटा। घटना स्थल पर काम कर रहे रेलवे के कर्मचारी दिनेश कुमार ने सुझबूझ दिखाते हुए लाल झंझा लेकर दौड़ लगा दी जिस कारण ट्रेन रूक पाई। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी सहित रेलवे के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच और मुआयना किया। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
वेब डेस्क, IBC24