raipur news/ image source: IBC24
Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली और चिंताजनक घटना सामने आई है। देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को दी गई कैलिशियम सिरप की बोतल से मांस जैसा संदिग्ध टुकड़ा निकलने का मामला सामने आया है।
यह सिरप कैलसिड कंपनी का बताया जा रहा है, जिसे अस्पताल द्वारा मरीज को नियमित दवाई के रूप में दिया गया था। घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवाइयों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
Raipur News: सूत्रों के अनुसार, कुछ खुराक लेने के बाद प्रसूता ने सिरप का स्वाद और गंध अजीब महसूस की। उसे शक होने पर उसने बोतल अपने पति को दिखाया। जब प्रसूता का पति बोतल को ध्यान से देखने लगा, तो उसने भीतर तैरता हुआ मांस जैसा टुकड़ा देखा। यह दृश्य देखकर परिवार घबरा गया और तुरंत बोतल लेकर सीधे देवपुरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
Raipur News: जैसे ही सिरप की बोतल स्वास्थ्य केंद्र में दिखाई गई, वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ भी दंग रह गया। उन्होंने तुरंत बोतल को अलग रखकर सील कर दिया और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। बताया जा रहा है कि सिरप का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटना बेहद गंभीर है और यह मरीजों की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। अस्पताल परिसरों में दवाइयों की क्वालिटी कंट्रोल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।