सावन का आज पांचवा सोमवार है और खास बात ये भी है कि करीब 30 सालो बाद ऐसा संयोग बना है कि रक्षाबंधन का त्योहार भी सावन के सोमवार को मनाया जाय। आज जहा देशभर में बहने अपने भाई को रक्षासूत्र बांधेंगी वहीं उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार मे भी भक्त दूर दूर से भगवान महाकाल के साथ रक्षाबंधन मनाने पहुंचे है। सावन महीने के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई।
जहां बाबा महाकाल का भस्मारती से पहले दूध, दही, घी, शहद व फलों के रसों से अभिषेक हुआ..अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए…।इसके बाद बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ तड़के 3 बजे बाबा की भस्म आरती की गई। वहीं राखी पर पड़ने वाले आखिरी सोमवार के कारण बाबा को राखी भी पहनाई गई…और सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया….महाकालेश्वर के इस अद्भुत नजारें का हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।