महंगा हुआ बस में सफर करना, रमन कैबिनेट ने बढ़े किराए पर लगाई मुहर

महंगा हुआ बस में सफर करना, रमन कैबिनेट ने बढ़े किराए पर लगाई मुहर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2018 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर छत्तीसगढ़ में अब बसों में सफर करना महंगा होगा। राज्य सरकार ने बस किराए में बढोत्तरी की है। मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में बढ़े हुए किराए पर मुहर लगाई गई। इसके तहत 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढोत्तरी की गई है। बस में सफर करने वाले यात्रियों को अब 1 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भाड़ा देना होगा। इससे पहले साल 2015 में किरा में बढोत्तरी हुई थी।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटर्स संघ ये मांग कर रहा था कि बस किराए में वृद्धि की जाए। उनका कहना था की डीजल की कीमतों के मुकाबले बस किराया न बढ़ने से उन्हें नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक को मंजूरी, हमर छत्तीसगढ़ योजना का 3 महीने के लिए विस्तार

अपनी मांगों को लेकर बस ऑपरेटर्स ने 25 जून से हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। उनकी इस चेतावनी के बाद सरकार हरकत में आई थी और परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार किराया बढ़ाने जा रही है। ऐसे में बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल की चेतावनी वापस ले ली थी। अब कैबिनेट ने बस किराया बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। नोटिफिकेशन के बाद ये बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

वेब डेस्क, IBC24