रायपुर। पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को आज बीजेपी सुशासन दिवस के रुप में मना रही है। एकात्म परिसर में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मु्ख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम पीछे रहे लेकिन लोकसभा में पूरी ताकत से लड़ेगे। लोकसभा चुनाव में 11 की 11 सीट जीत कर आएंगे और अटलजी के स्वप्न को पूरा करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अकेले राष्ट्रीय नेता हैं। हम इस बार सरकार में नहीं हैं, लेकिन अटलजी को याद कर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि अटलजी ने सरकार बनाने कभी हालातों से समझौता नहीं किया। गर्व होता है कि हम ऐसे संघ के सदस्य, जिसमें अटलजी जैसा राष्ट्रीय जन नेता हुआ है।
यह भी पढ़ें : यूआईडीएआई ने स्कूलों को चेताया, बच्चों के दाखिले के समय न रखें आधार अनिवार्यता की शर्त
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों को लेकर कांग्रेस की नीति पर कहा कि मुझे लगता है नक्सल मामले पर जो बीजेपी की नीति रही, 15 साल वही देश की नीति रही है। नक्सलवाद और आतंकवाद एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पहलू के साथ भाजपा की जी नीति रही उससे ही नक्सलवाद का अंत हो सकता है।