रमन सिंह ने कहा ‘राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने किया बड़ा पटलवार..देखिए

रमन सिंह ने कहा 'राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने किया बड़ा पटलवार..देखिए

  •  
  • Publish Date - August 24, 2020 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। एक तरफ जहां राहुल गांधी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बीच नेतृत्व को लेकर ट्वीटर पर घमासान जारी है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर रमन सिंह और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार है।

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, हंगामेदार रहेगा विधासभा का मानसून सत्र

रमन सिंह ने ट्वीट किया राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!
-न शराबबंदी हुई
-न रोजगार मिला
-न बेरोजगारी भत्ता
-न नियमितीकरण हुआ
-न दो साल का बोनस मिला
-न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला
-रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं
-भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है
लिस्ट बहुत लंबी है…

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश लोकवाणी में “समावेशी विकास, आपकी आस” विष…

वहीं रमन सिंह के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी बड़ा पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है — चुनावी वादों को पूरा करना
—36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर
—लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर
—दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर
—हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर
—15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना
और जानना है तो बताओ?

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में बवाल, राहुल बोले- जो-जो पार्टी में बदल…