रमन सिंह ने मेलबर्न से दिया निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश को न्यौता

रमन सिंह ने मेलबर्न से दिया निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश को न्यौता

  •  
  • Publish Date - January 16, 2018 / 05:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छत्तीसगढ़ इनवेस्टर समिट में सीएम रमन सिंह ने निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने का न्यौता दिया. अपने प्रजेंटेशन में सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की विशेषता और उसकी उपलब्धियों को गिनाया. 

आइए एक नजर में आपको बताते हैं प्रजेंटेशन में सीएम रमन सिंह ने क्या बाते कहीं-

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं.
  • भारत की क्षमता शक्ति उसकी विविधता में हैं
  • छत्तीसगढ़ प्राकृतिक खनिज और वनसंपदा से परिपूर्ण है
  • वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ को 5 प्रमुख राज्यों में शामिल किया 
  • देश के कुल निवेश का 14% छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया
  • रायपुर एयरपोर्ट पर एक मिलियन प्रतिवर्ष यात्री आ रहे हैं.
  • छत्तीसगढ़ तेजी के साथ विकास कर रहा है
  • छत्तीसगढ़ पॉवरहब के रूप में देश में अपनी अलग पहचान बनाई
  • छत्तीसगढ़ ने प्लेन कनेक्टिविट, रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी में पहचान बनाया
  • स्मार्ट कार्ड से 60 लाख परिवारों को 50 हजार में सालाना इलाज 
  • छत्तीसगढ़ में IIT, IIIT, AIMS

 

 

ऑस्ट्रेलिया में अपने स्वागत पर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि परदेस में घर जैसा अहसास हुआ है.

ये भी पढ़ें-अपनी ‘मुमताज’ के साथ ताज का दीदार करेंगे नेतन्याहू