रिजनल कनेक्टिविटी के तहत भोपाल-रायपुर और रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट होगी शुरू | Regional connectivity will start Bhopal-Raipur and Raipur-Hyderabad flights

रिजनल कनेक्टिविटी के तहत भोपाल-रायपुर और रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट होगी शुरू

रिजनल कनेक्टिविटी के तहत भोपाल-रायपुर और रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट होगी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 5, 2017/3:19 pm IST

 

रिजनल कनेक्टिविटी के तहत शुरु गई एयर इंडिया की भोपाल-रायपुर के बीच सीधी विमान सेवा अब दोबारा शुरू होने जा रही है । रनवे क्लोजर की वजह से बंद हुई इस उड़ान को 9 सिंतबर से दोबारा शुरू किया जाएगा। हालांकि नए शेड्यूल के मुताबिक अब ये फ्लाइट भोपाल-रायपुर के बीच ऑपरेट होगी। लेकिन रायपुर से पुणे का कनेक्शन बंद हो जाएगा, क्योंकि इसे रायपुर-हैदराबाद के बीच ऑपरेट किया जाएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक विमान हैदराबाद से सुबह 6 बजकर दस मिनट पर रवाना होगी और सात बजकर 50 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह यहां से आठ बजकर 15 मिनट पर रवाना होने के बाद पौने दस बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से दस बजकर दस मिनट पर रवाना होने के बाद ग्यारह बजकर 40 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी। यहां से पौने दो बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी। एयर इंडिया के अफसरों के मुताबिक यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को ऑपरेट होंगी ।