सरकारी जमीन पर रिसाॅर्ट : CM रमन बोले केन्द्रीय नेतृत्व को दी जानकारी, अब ये विषय मेरा नहीं

सरकारी जमीन पर रिसाॅर्ट : CM रमन बोले केन्द्रीय नेतृत्व को दी जानकारी, अब ये विषय मेरा नहीं

  •  
  • Publish Date - July 27, 2017 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 

सरकारी जमीन पर रिसॉर्ट बनाने के विवाद में फंसे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि उन्होंने मामले की पूरी जानकरी केंद्रीय नेतृत्व को दे दी है। दिल्ली दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अब उनका विषय नहीं रह गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी, जो आ गई है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।