छत्तीसगढ़ में 50 करोड़ से ज्यादा लोन लेने वालों पर रिजर्व बैंक का रडार

छत्तीसगढ़ में 50 करोड़ से ज्यादा लोन लेने वालों पर रिजर्व बैंक का रडार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2018 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिन लोगों ने 50 करोड़ से ज्यादा का लोन ले रखा है, उन्हे अपने-अपने पासपोर्ट की सभी डिटेल्स बैंक में जमा करने कहा गया है।  दरअसल नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों के अरबों का घोटाला कर विदेश भागने की घटना पर अंकुश लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने ये कवायद शुरू की है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में छात्रा से फिर हैवानियत, अपहरण के बाद गैंगरेप

 

ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामला: ATS ने मप्र सहित 3 राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी किया है, कि 50 करोड़ रुपए और उससे ज्यादा का लोन लेने वाले व्यापारियों और उद्योगपतियों के एकाउंट पर नज़र रखें और गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें- नक्सली हमले में 7 गोली खाने वाले जवान की मदद करेगी मप्र सरकार

इसके अलावा पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी जमा करने कहा गया है, ताकि डिफॉल्टर होने पर वे विदेश नहीं भाग पाएं। छत्तीसगढ़ के सभी बैंकों ने भी ये नियम लागू कर दिया है। रिजर्व बैंक के निर्णय का स्वागत भी हो रहा है। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24