सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन कहती है कि जिस शहर में हाईकोर्ट का मुख्यालय हो वहीं विभिन्न आयोगों और ट्रिब्यूनल्स की भी स्थापना होनी चाहिए ताकि पक्षकारों को परेशान ना होना पड़े। बावजूद इसके मध्यप्रदेश में रेरा ट्रिब्यूनल की स्थापना भोपाल में कर दी गई है जिसका जबलपुर में विरोध शुरु हो गया है।
रमन और शिवराज ने विजय रूपानी, नितिन पटेल से मिलकर दी बधाई
बता दें कि जबलपुर, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का मुख्यालय है जहाँ आयोगों और ट्रिब्यूनल्स की स्थापना होनी चाहिए लेकिन पहले ही विभिन्न आयोगों और ट्रिब्यूनल्स को भोपाल में स्थापित कर चुकी राज्य सरकार ने एक बार फिर रेरा यानि रियल स्टेट रेगुलेरिटी अथॉरिटी का अपीलेट ट्रिब्यूनल भोपाल में स्थापित कर दिया है।
जबलपुर के सामाजिक कार्यकर्ता इस मुद्दे पर लामबंद हो गए हैं जो इसे जबलपुर के साथ राज्य सरकार का भेदभाव बता रहे हैं, इधर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने भी रेरा का ट्रिब्यूनल भोपाल की बजाए जबलपुर में स्थापित करने की जरुरत तो बताई है लेकिन उन्होने ये कहते हुए अपनी सरकार का बचाव किया है कि जबलपुर को आगे बढ़ाने के लिए विकास की दीगर सौगात दी जा रही हैं।
वेब डेस्क, IBC24