रायपुर के पंडरी में छप रहे थे नकली नोट, 2 लाख के नकली नोट ज़ब्त

रायपुर के पंडरी में छप रहे थे नकली नोट, 2 लाख के नकली नोट ज़ब्त

  •  
  • Publish Date - August 19, 2017 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर के पंडरी इलाके में नोटों को स्कैन कर नकली नोट प्रिंट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है । कटनी पुलिस की सूचना पर रायपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को करीब 2 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया है । दरअसल, कटनी पुलिस ने कुछ लोगों को नकली नोट खपाते पकड़ा था. जिसकी पूछताछ में रायपुर से लिंक जुड़ा । कटनी पुलिस ने इसकी जानकारी रायपुर क्राइम ब्रांच पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस ने गैंग का मास्टरमाइंट विशाल आश्वानी को दुर्ग में दबोच लिया । उससे मिली जानकारी के आधार पर पंडरी में एक किराए के मकान पर छापा मारा गया,जहां नोट को स्कैन करनेवाली मशीन, कलर प्रिंटर और कुछ नकली नोट मिले। पुलिस इस गैंग से जुड़े तीन लोग विशाल एशवानी, ईमरान कुरैशी और रामचंद्र नागदेव को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अनिल पंजवानी फरार है।