हाईवे पर तड़पता रहा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग, IBC24 ने मदद की और पहुंचाया अस्पताल

हाईवे पर तड़पता रहा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग, IBC24 ने मदद की और पहुंचाया अस्पताल

  •  
  • Publish Date - May 20, 2018 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

सुकमा। सड़क दुर्घटना में घायल युवक को देखकर आते-जाते लोग रुक कर देखते तो रहे लेकिन मदद करने कोई सामने नहीं आया। घटना सुकमा से दोरनापाल जाने वाले मार्ग की है।

दोरनापाल जाने वाले मार्ग पर आज शाम एक दिल को झकझोर देने वाला मंज़र सामने आया।  जब मोटरसाईकिल दुर्घटना मे बुरी तरह घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा।

यह भी देखें : आईपीएल-11, दिल्ली से हारकर मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की रेस से बाहर

 

सड़क पर तड़पते पड़े युवक को देख कई वाहन रूके जरुर लेकिन लोग सिर्फ़ तमाशबीन बनकर युवक को तड़पता देखते रहे। इसी बीच IBC24 संवाददाता राजा राठौर को दुर्घटना की ख़बर मिली। खबर मिलते ही राजा राठौर दोरनापाल से चार किलोमीटर दूर फायदागुड़ा गांवव के पास पहुंचे जहाँ युवक तड़पता पड़ा था।

आसपास खड़े लोगों से संवाददाता ने मदद करने की गुज़ारिश की पर कोई भी हाथ लगाने को भी तैयार नही हुआ। इसके बाद राजा राठौर ने दोरनापाल में एम्बुलेंस 108 के चालक कृष्णा नायक से संपर्क मौके पर एम्बुलेंस बुलाया। युवक को दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र मे भरती कराया गया। यहां डा. कपिल ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।  युवक की पहचान अभी नही हो पाई है।

वेब डेस्क, IBC24