तेज रफ्तार बस पलटी,25 यात्री घायल दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बस पलटी,25 यात्री घायल दो की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 20, 2018 / 06:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

पन्ना।मध्यप्रदेश के सेपहाड़ीखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे स्कूली बच्चे व महिला मजदुर  सवार थे.वे सभी  गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।

ये भी पढ़ें – डेंगू- स्कूलों को अलर्ट रहने की सलाह,छात्रों को स्कूल ड्रेस की बजाय पहनाएं पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े

बताया जा रहा है कि यह बस रोहनिया ग्राम से पन्ना की ओर आ रही थी रास्ता संकीर्ण होने के कारण ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक एक डंफर को साइड दी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पन्ना में घायलों को लाया गया और उपचार जारी है दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और दोनों को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है नरेंद्र ट्रेवल्स की यह बस जिसका नंबर mp 35 007 है यह पहला मौका नहीं है ऐसे हादसे जिले में होना एक आम बात हो गई है क्योंकि ओवरलोड बसे हर मार्गों पर चलती दिखाई दे जाती हैं और पुलिस प्रशासन इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

वेब डेस्क IBC24