रोहित शेट्टी ने कोविड-19 का टीका लगवाया

रोहित शेट्टी ने कोविड-19 का टीका लगवाया

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) फिल्मकार रोहित शेट्टी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली।

‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ श्रृंखला की फिल्मों के लिए मशहूर शेट्टी ने यहां नानावती अस्पताल में टीका लगवाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली।

48 साल के फिल्म निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘एक्शन और स्टंट फिल्मों में होते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में खतरों का खिलाड़ी नहीं बनें। टीका लगवाएं। कोविड से लड़ने का यही तरीका है। आज टीका लगवाया।’’

शेट्टी से पहले सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जितेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर आदि फिल्मी हस्तियां टीका लगवा चुकी हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव