किसान आत्महत्या और मुआवजा को लेकर भाजपा विधायकों का सत्याग्रह, सीएम भूपेश बोले- किसान आंदोलन का समर्थन करें भाजपा विधायक

किसान आत्महत्या और मुआवजा को लेकर भाजपा विधायकों का सत्याग्रह, सीएम भूपेश बोले- किसान आंदोलन का समर्थन करें भाजपा विधायक

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। आजाद चौक में गांधी प्रतिमा के सामने आज भाजपा विधायक सत्याग्रह कर रहे हैं। किसान आत्महत्या, मृतक किसानों के लिए 25-25 लाख मुआवजा समेत तमाम मांगों को लेकर भाजपा विधायकों द्वारा यह सत्याग्रह किया जा रहा है। सत्याग्रह में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी समेत तमाम विधायक और नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः 3 साल के जुड़वा बच्चों को बचाने 2 भालुओं से भिड़ गई मां, बेहोश होने पर बची जान

भाजपा के सत्याग्रह पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी नेताओं को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के धान का 2500 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान कर रही है, हमनें राजीव गांधी न्याय योजना लागू की है, 94 प्रतिशत किसानों का धान खरीदी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है। ऐसे में बीजेपी को मांग करना चाहिए कि पूरे देश में समर्थन मूल्य में खरीदी की जाए।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से लौटी गीता के लिए तेलंगाना से इंदौर पहुंचा एक परिवार, क…