शराबबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- शराबबंदी जनता का नहीं BJP का मुद्दा है

शर्मा ने अपने बयान में कहा कि शराबबंदी जनता का नहीं BJP का मुद्दा है और यदि यह जनता का मुद्दा है तो सर्वे करा सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Satyanarayan Sharma

SATYANARAYAN SHARMA ON WINE BAN: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक अहम मुद्दा है। कांग्रेस ने 2018 में अपने चुनावी घोषणापत्र में ये वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में शराबबंदी की जाएगी। कांग्रेस की सरकार को बने 4 साल पूरे होने को हैं लेकिन अभी तक सरकार ने शराबबंदी की घोषणा नहीं की है। जिसे लेकर विपक्षी भाजपा लगातार सरकार को घेरते रहती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा ने शराबबंदी को लेकर अहम बयान दिया है और भाजपा पर निशाना भी साधा है। शर्मा ने अपने बयान में कहा कि शराबबंदी जनता का नहीं BJP का मुद्दा है और यदि यह जनता का मुद्दा है तो सर्वे करा सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि शराबबंदी बीजेपी शासित राज्यों क्यों नहीं की जा रही है? बता दें कि सत्यनारायण शर्मा शराबबंदी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

Read more : न्यायालय ने आईओए संविधान में संशोधन के लिए पूर्व न्यायाधीश नागेश्वर राव को नियुक्त किया