एससी-एसटी एक्ट पर भूपेश का हमला, कहा- आदेश निकालने वाले अफसर पर हो कार्रवाई

एससी-एसटी एक्ट पर भूपेश का हमला, कहा- आदेश निकालने वाले अफसर पर हो कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 17, 2018 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एससी एसटी एक्ट पर पुलिस मुख्यालय के आदेश को पलटने के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार एससीएसटी विरोधी है। सभी पुलिस अधीक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए निर्देश जारी करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह माना जाएगा कि सीएम की सहमति से आदेश निकाला गया है। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय से आर के विज के हस्ताक्षर से सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया गया था। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। सीएम डॉ सिंह ने मंगलवार को इस आदेश को स्थगित कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जाते जाते अपने लोगों को लाभान्वित करना चाहती है। बार बार फैसले वापस लिए जा रहे हैं। एससी-एसटी एक्ट, पर्यावरण जन सुनवाई जैसे फैसलों पर सरकार पीछे हट चुकी है।

वेब डेस्क, IBC24