मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन और मंदसौर गोलीकांड के बाद सरकार की किसान विरोध छवि से भाजपा पहले से परेशान है… उस पर कल भोपाल में ज्योतरादित्य सिंधिया सत्याग्रह भी करने जा रहे है… ऐसे में बीजेपी अब जनता से सीधे संवाद के बजाय पोस्टर का सहारा ले रही है… बीजेपी ने भोपाल में सिंधिया के सत्याग्रह स्थल के नजदीक से लेकर प्रदेश के सभी शहरों के प्रमुख चैराहों पर कांग्रेस के किसान विरोधी होने के पोस्टर लगाए है… इन पोस्टर्स में कांग्रेस शासन काल और शिवराज सरकार में हुए कामों की तुलना की गई है।