रायपुर। मार्च के महीने में ही मौसम ने भीषण गर्मी का अहसास दिला दिया है. मार्च अंत में पारा 40 डिग्री चढ़ गया है. मौसम के इस कड़े तेवर से साफ है कि इस बार प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें- सिंगरौली जिला देश का तीसरा सबसे पिछड़ा राज्य, 101 जिलों की लिस्ट जारी
दोपहर में सड़कें आग उगल रही है, लोग अब घरों में कुलर और एसी के सहारे रहने को मजबूर हो रहे हैं. देश में पहली बार मार्च महीनें में गर्मी को लेकर केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. केंद्र के आदेश के मुताबिक स्कूल सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पार्किंग विवाद पर डॉक्टर ने कर दी पुलिस आरक्षक की पिटाई, मचा बवाल
गर्मी की दस्तक के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं कोरबा जिले में एक दिन में ही तीन अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लगी पहली घटना कोरबा के जिला जेल के पीछे स्थित सागौन बाड़ी की है जहां आग लगने की घटना की जानकारी के बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंची तो आग भीषण रूप ले चुकी थी और करीब 10 हेक्टेयर इलाके में फैली हुई थी.
जिससे आग बुझाने के लिए बालको, NTPC और लैंको की भी मदद लेनी पड़ी करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक सागौन के कई कीमती पेड़ों के साथ कई दूसरी प्रजाति के पेड़ भी जलकर खाक हो चुके थे.इधर दूसरी घटना बालको थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके की है जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री बस में आग लग गई. दरअसल बस एक पेड़ के नीचे खड़ी थी और उस वक्त बस में यात्री भी सवार नहीं थे.
ये भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में सुबह चार बजे की गयी प्रेमी की हत्या
जानकारी के मुताबिक पास ही में गन्ने के छिलके में आग लगाई गई थी. जो बस तक पहुंच गई. सूचना मिलने के बाद बालको पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया. वहीं तीसरी घटना छुरी नगर पंचायत में घटी जहां के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं रिकॉर्ड रूम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
वेब डेस्क, IBC24