मंत्रियों और सहायकों को सचिवालय का निर्देश, प्रोग्राम का ब्यौरा करें मेल, सीएम रखेगें नजर

मंत्रियों और सहायकों को सचिवालय का निर्देश, प्रोग्राम का ब्यौरा करें मेल, सीएम रखेगें नजर

  •  
  • Publish Date - May 4, 2018 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

प्रभार के जिलों में जाने और कार्यकर्ताओं से मिलने में लापरवाही बरत रहे मंत्रियों की मॉनीटरिंग अब खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथ में ले ली है। हाल ही में मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में करीब सवा घंटे तक बैठक करने के बाद सीएम सचिवालय से सभी मंत्रियों के पीएस, विशेष सहायक को इस बारे में विशेष निर्देश दिए गये हैं। उनसे प्रभार के जिलों वाले मंत्रियों के प्रोग्राम का पूरा ब्यौरा मांगा है।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के कारण छोटा हुआ अमित शाह का भोपाल दौरा

इस ब्यौरे को उन्हें HCCMPROGRAMME@GMAIL.COM पर भेजने के लिए कहा गया है। ताकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मंत्रियों की गतिविधियों पर नजर रख सकें। सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य का कहना है कि परिवार का मुखिया अगर परिवार के सदस्यों पर नजर नहीं रखता तो वो घर घर नहीं रह पाता। उधर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह का कहना है कि सीएम शिवराज और उनका पूरा मंत्रिमंडल गले तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। लिहाजा मंत्रियों पर नजर रखने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 

 

वेब डेस्क, IBC24