मोदी व योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में सभासद गिरफ्तार

मोदी व योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में सभासद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मथुरा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कोसीकलां नगर पालिका के एक सभासद को गिरफ्तार किया गया है। कोसीकलां के थाना प्रभारी प्रमोद सिंह पवार ने बताया, ‘‘कस्बे के एक हिन्दूवादी संगठन की ओर से शिकायत की गई थी कि नगर पालिका सभासद असलम कुरैशी ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसके बाद नगर में तनाव पैदा हो गया है। ” उन्होंने बताया कि इस पर कुरैशी ने अपनी विवादित पोस्ट हटा दी। उन्होंने बताया, ‘‘असलम कुरैशी को पहले भी राजनेताओं के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी ओर, सभासद का कहना है कि बीती रात किसी ने उनका फेसबुक अकाउण्ट हैक कर लिया था और यह आपत्तिजनक टिप्पणी भी उसी ने की होगी।भाषा सं.

नोमाननोमान