वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन का निधन, बीमारी की वजह से 48 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन का निधन, बीमारी की वजह से 48 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

लखनऊ, दो सितम्बर (भाषा) । संवाद समिति पीटीआई-भाषा के वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन दुबे का बुधवार सुबह, निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे। पीटीआई-भाषा के लखनऊ ब्यूरो में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत अमृत मोहन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने पोषण माह में सक्रिय सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों को…

परिजन के मुताबिक अमृत की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बड़ी संख्या में हुए निरीक्षकों के तबादले, एसएसपी ने जारी किए आदेश ….

अमृत मोहन दुबे के परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और बहन है। वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन दुबे अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा।