वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन का निधन

वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन का निधन

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लखनऊ, दो सितम्बर (भाषा) समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन दुबे का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे।

‘पीटीआई-भाषा’ के लखनऊ ब्यूरो में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत अमृत मोहन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।

परिजन के मुताबिक अमृत की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और बहन है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा ‘दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

भाषा सलीम देवेंद्र

देवेंद्र