रायपुर। सेक्स सीडी मामले में आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुरारका को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने संबंधी निर्देश जारी कर दिया है।
बता दें कि सीडी कांड मामले में सीबीआई ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत पांच आरोपी बनाए गए हैं। इसमें भाजपा नेता कैलाश मुरारका का भी नाम शामिल हैं। मुरारका पर सीडी बनाने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉमिनेट हुए नोबेल पुरस्कार के लिए
गौरतलब है कि मंत्री की कथित सेक्स सीडी सामने आने के बाद भी प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। वहीं मुरारका को अब फरार बताया जा रहा है।
वेब डेस्क, IBC24