भोपाल। एमपी नगर थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, देर रात पुलिस अफसरों को जानकारी लगी की जोन -1 स्थित होटल में कॉल गर्ल बुलाई गई है। पुलिस ने टीम गठित कर छापा मार कार्रवाई की, पुलिस को होटल के कमरे में कॉल गर्ल और ग्राहक भी मिले। पुलिस ने कॉल गर्ल के साथ साथ कस्टमर, दलाल और होटल के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शराब माफिया ने महिला वाॅलेंटियर के कपड़े फाड़े, नग्न कर सड़क पर घुमाया, सुनें आपबीती
सबसे गंभीर बात ये है कि सैक्स रैकेट कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद संजय साहू के होटल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक एमपी नगर थाना पुलिस दलाल से पूछताछ कर सेक्स रैकेट के नेटवर्क की जड़ों की तलाश में है।
पिता की आत्मा को शांति दिलाने के बहाने नाबालिग से रेप की कोशिश
पुलिस पता कर रही है कि होटल में दलाल के माध्यम से कहां कहां से कॉल गर्ल बुलाई जाती थीं। वहीं पुलिस की माने तो अभी मामले में इंवेस्टीगेशन जारी है, अगर होटल मालिक या बाकी के स्टाफ की सेक्स रैकेट में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24