होटल में हो रही थी राते रंगीन, जिस्म के लग रहे थे दाम

होटल में हो रही थी राते रंगीन, जिस्म के लग रहे थे दाम

  •  
  • Publish Date - December 16, 2017 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित होटल तुलसी में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. पुलिस ने दबिश देकर मौके से 3 युवक और 2 युवती को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग को अगवा कर रेप, MMS वायरल करने की देता था धमकी

ये भी पढ़ें- ADG पवन देव होंगे FSL के नए डायरेक्टर

ये भी पढ़ें- रमेश बैस-विनोद वर्मा जब-वी-मेट इन जेल..

आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें होटल तुलसी मोहन नगर थाना क्षेत्र में आता है. हाल ही में इस इलाके के एक और होटल से पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था.

 

 

वेब डेस्क, IBC24