नई पहल :महिलाओं की जिद के आगे पूरा गांव हो गया शराब मुक्त

नई पहल :महिलाओं की जिद के आगे पूरा गांव हो गया शराब मुक्त

  •  
  • Publish Date - January 16, 2019 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मण्डला। कहते है कि महिलायें जब अपनी जिद्द मे आती तो असंभव को संभव कर जाती है । ऐसा ही मामला सामने आया है। महुआ टोला मे जहा शराब ओर शराबियों से परेशान महिलाओ ने इस परेशानी से छुटकारा पाने की ठानी और पूरे गाव को शराब से छुटकारा दिला दिया ।

ये भी पढ़ें –साल 2018 के अपराध के आंकड़े जारी, 2017 की तुलना में 9 फीसदी अपराध बढ़े

मामला सतपहरी पचायत के महुलाटोला गाव का है। जहां शराब की लत ने यहा घर घर को बर्बाद करके रखा था । आये दिन झगडे और मारपीट की शिकार महिलाएं हो रही थी । ऐसे मे परेशान इन महिलाओ ने ठान लिया कि गाव से शराब से छुटकारा दिलवाना है । इसके लिए पहले खुद महिलाओ ने गाव मे महिलाओं को एकत्रित किया। उसके बाद पूरे गाव की बैठक बुलाई जिसमे यह निर्णय लिया कि गाव के किसी घर मे न तो शराब बनेगी और न ही बाहर से लाकर बेची जाएगी । जिसके घर मे शराब मिली या जो शराब के नशे मे पाया गया उससे पाच हजार रूपये की वसूली की जाएगी और जो भी व्यक्ति शराब और शराबी को पकड़वाता है उसको तुरंत पांच सौ रूपये इनाम दिया जायेगा ।

ये भी पढ़ें –नया रायपुर में छात्रा से गैंगरेप, ऑटो चालक और उसके साथी ने दिया वारदात को अंजाम

उसके बाद क्या था महिलाओं की इस पहल के बाद गांव शराब मुक्त हो गया ।अब शराब बंदी के बाद गाव में अभी तक एक भी मारपीट का मामला सांमने नही आया और ही लड़ाई झगड़े हुए।