भोपाल। विदिशा के बाढ़वाले गणेश मंदिर में मंगलवार रात्रि शादी का अजब नजारा था जब सीएम शिवराज सिंह चौहान की 2 दत्तक बेटियों और एक बेटे का विवाह कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री सपत्नी ना केवल इस समारोह में शामिल हुए बल्कि शादी की सारी रस्में दोनों ने खुद ही पूरी की, यहां तक वह अपने दत्तक पुत्र कमलसिंह लोधी की बारात में जमकर नाचे भी…
देखें –
साथ ही अपनी दोनों बेटियों के पांव पखारने से लेकर अपने दोनों दामादों के भी पांव पखारे तथा उनकी जमकर आवभगत की, शाम साढ़े 6 बजे वह हेलीकॉप्टर से विदिशा आ गए थे और रात्रि में एक बजकर तीन मिनट पर वह सड़क मार्ग से अपने वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुए। आईबीसी24 ने रात्रि एक बजे तक शादी के हर उस पल को अपने केमरे मे कैद किया, मुख्यमंत्री ने अपनी दोनों बेटियों को मोटर बाइक से लेकर सारा जरूरी सामान भी दिया। सोने के आभूषण से लेकर गृहस्थी की हर वह चीज अपनी बेटियों को दी जो उसके सुखमय जीवन के लिए आवश्यक थी।
यह भी पढ़ें – नवनियुक्त PCC चीफ कमलनाथ ने बुलाई विधायकों की बैठक, सौंप सकते हैं नई जिम्मेदारियां
उन्होंने फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन मोटर बाइक सौफा पलंग आदि भी दिए। इस भव्य शादी समारोह में मंत्री रामपाल सिंह, सूर्यप्रकाश मीणा तथा दमोह सांसद प्रहलाद पटेल सहित भोपाल कमिश्नर एवं बडी संख्या आला अधिकारी भी शामिल हुए।
वेब डेस्क, IBC24