बरेली (उप्र ) सात जनवरी (भाषा) बरेली विकास प्राधिकरण ने ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान के तहत एक मंदिर के द्वार और एक मजार को बृहस्पतिवार को ढहा दिया।
एक समुदाय के लोगों ने इसके विरोध में सड़क पर यातायात बाधित कर हंगामा किया और कर्मचारियों का घेराव भी किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से हटा दिया।
बरेली के उपजिलाधिकारी विशु राजा ने बताया कि बरेली सदर क्षेत्र के चंद्रपुर बिचपुरी क्षेत्र में बरेली विकास प्राधिकरण राम गंगा नगर कालोनी को विकसित कर रहा है और उसी के तहत बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के कर्मचारी वहां अतिक्रमण को हटाने गये थे, लेकिन क्षेत्र के लोगों ने मजार को ढहाये जाने का विरोध किया।
चंद्रपुर बिचपुरी क्षेत्र के लोगों का कहना था कि यह मजार 350 साल पुरानी है।
उपजिलाधिकारी विशु राजा ने कहा कि राजस्व रिकार्ड में मजार का कहीं भी उल्लेख नहीं है और वहां सिर्फ कब्रिस्तान का उल्लेख है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चंद्रपुर बिचपुरी क्षेत्र के एक समुदाय के लोग मजार को ढहाए जाने का विरोध करने लगे, जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सांकेतिक हल्का बल प्रयोग किया और लोगों को वहां के हटा दिया।
इस बीच क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया गया कि प्राधिकरण वहां मौजूद कब्रिस्तान को विकसित कराएगा।
उसी क्षेत्र में एक मंदिर का एक द्वार भी ढहाया गया।
बरेली के पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने हंगामा करना चाहा था, लेकिन भारी पुलिस के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी