आज छत्तीसगढ़ को ईकोफ्रेंडली बनाने में हर कोई लगा हुआ है। रायपुर में ऑक्सीजोन भी तैयार हो चूका है. अब वो इन दूर नहीं जब राजधानी को इक्कीसवीं सदी के भारत का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया गया शहर में गिनती होगी।
स्मार्ट सिटी नया रायपुर का विज़न पर कार्यशाला आयोजित की गई। नया रायपुर इक्कीसवीं सदी के भारत का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला पर्यावरण हितैषी (ईकोफ्रेंडली) शहर होगा। pic.twitter.com/CyIwUgaXQw
— Rajesh munat (@RajeshMunat) April 6, 2018
आज यहाँ आयोजित कार्यक्रम में पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जिस तरह से प्रदेश में काम चल रहा है। और सभी मिल कर रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की नया रायपुर इक्कीसवीं सदी के भारत का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला पर्यावरण हितैषी शहर होगा