स्मृति ईरानी मामले में अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई

स्मृति ईरानी मामले में अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह द्वारा एमपी/एमएलए अदालत में दायर मुकदमे की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होनी है।

सोमवार को वर्तिका मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन अदालत ने इसके लिए 16 जनवरी की तारीख तय की है।

वर्तिका सिंह के वकील रोहित त्रिपाठी ने बताया कि उच्च न्यायालय में व्यस्तता अधिक होने के कारण अदालत से अगली तिथि निर्धारित करने के लिए आवेदन दिया गया था, जिस पर अब उपरोक्त मामले की सुनवाई 16 जनवरी को होगी।

ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ एमपी-एमएलए अदालत में मुकदमा दायर किया है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा