सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- कुछ अराजकतावादी लोग देश में सांप्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा फैलाने की कर रहे साजिश

सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- कुछ अराजकतावादी लोग देश में सांप्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा फैलाने की कर रहे साजिश

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कुछ अराजकतावादी लोग देश में सांप्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा को बढ़ावा देने की लगातार साजिश कर रहे हैं। योगी ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ, सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम कर रही हैं, लेकिन कुछ अराजकतावादी लोगों को यह उन्नति अच्छी नहीं लग रही है। लिहाजा ये लोग देश में साम्प्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा को बढ़ावा देने की साजिश कर रहे हैं।’’ 

Read More: तीन सीटों पर फंसा पेंच? उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए आज शाम बीजेपी की अहम बैठक, सीएम शिवराज इन नेताओं से करेंगे चर्चा

उन्होंने कहा कि हालिया कुछ घटनाओं में इनकी साजिशों का पर्दाफाश भी हुआ है। भाजपा कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में हमें अपने विकासपरक प्रयासों से इन अराजक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।’’ मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को टुंडला सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के मंडल, बूथ और सेक्टर प्रभारियों से ऑनलाइन संवाद किया।

Read More: पत्नी से प्र​ताड़ित पति पहुंचे भगवान की शरण में, घर-गृहस्थी छोड़कर ओढ़ लिया सन्यासी चोला, कई वर्षों से बैठे हैं धूनी रमाए

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा, बसपा की पहचान से हर कोई वाकिफ है। एक अराजकता तो दूसरा भ्रष्टाचार का पर्याय है। रही कांग्रेस की बात तो उसके पास कोई जमीन ही नहीं है। लिहाजा आपका किसी दल से कोई मुकाबला ही नहीं है। उपचुनाव वाली सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है। आपको रिकॉर्ड जीत के लिए प्रयास करना है।’’ योगी ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों के बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा कि अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग करें।

Read More: छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुई रेप पर राजनीति! मंत्री डहरिया के बयान पर भाजयुमो का प्रदर्शन, पीड़िता के घर पहुंचे पैकरा

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग तरह का होगा। बड़ी सभाएं नहीं होंगी। लिहाजा सारा ध्यान 100 प्रतिशत बूथों के गठन और चार-पांच की टोलियां बनाकर घर-घर जाकर गहन जनसंपर्क करने पर होना चाहिए।’’

Read More: अमित मिश्रा के बाद भुवनेश्वर कुमार भी हुए IPL से बाहर, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी संदिग्ध