बंगाल में मारे गए किशनगंज के थाना प्रभारी की मां का पुत्र वियोग में निधन

बंगाल में मारे गए किशनगंज के थाना प्रभारी की मां का पुत्र वियोग में निधन

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

पूर्णिया/किशनगंज, 11 अप्रैल (भाषा) बिहार के किशनगंज जिला के नगर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की शनिवार को पश्चिम बंगाल में हत्या के बाद उनकी 75 वर्षीया मां उर्मिला देवी ने रविवार की सुबह पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया।

पुत्र के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही अश्विनी कुमार की माँ की तबियत बिगड़ने लगी थी। उनकी मां उर्मिला देवी ने जानकीनगर थाना अंतर्गत अभयराम चकला पंचायत के पांचू मंडल टोला स्थित अपने घर में रविवार की सुबह अंतिम सांस ली।

दिवंगत थाना प्रभारी की मां की मृत्य होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके पैतृक गांव में इकट्ठा होने लगे। लोगों ने थाना प्रभारी की हत्या मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार द्वारा लोगों को समझाने के बाद ग्रामीणों ने मां-बेटे का एकसाथ अंतिम संस्कार किया ।

इस बीच, पूर्णिया प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी के आदेश पर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अश्विनी कुमार के साथ पड़ोसी राज्य में छापेमारी करने गए किशनगंज के अंचल निरीक्षक मनीष कुमार, सिपाही राजू सहनी, अखिलेश्वर तिवारी, प्रमोद कुमार पासवान, उज्जवल कुमार पासवान, सुनील चौधरी एवं सुशील कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है ।

गौरतलब है कि अश्विनी कुमार पर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र में भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था, जब वह बिहार पुलिस की एक टीम के साथ बाइक लूट के एक मामले में पूछताछ करने वहां गए थे। हमले में उनकी मौत हो गई।

मामले में मुख्य आरोपी फिरोज आलम, अबुजर आलम और सहीनुर खातून की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. अनवर अर्पणा नीरज दिलीप

दिलीप