राजधानी के 16 स्कूलों में स्पेशल कोचिंग क्लासेस शुरू, कलेक्टर तरुण पिथोरे ने की निशुल्क कोचिंग की शुरूआत, जानिए

राजधानी के 16 स्कूलों में स्पेशल कोचिंग क्लासेस शुरू, कलेक्टर तरुण पिथोरे ने की निशुल्क कोचिंग की शुरूआत, जानिए

  •  
  • Publish Date - July 8, 2019 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल। राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आज से निशुल्क कोचिंग शुरू हो गई है। इसके लिए 16 स्कूलों का चयन किया गया है। जहां आज से स्पेशल कोचिंग क्लासेस लगेगी। सोमवार सुबह कलेक्टर तरुण पिथोरे निशुल्क कोचिंग की शुरूआत कर दी है। कलेक्टर तरुण पिथोरे ने भोपाल के नवीन स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के टिप्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें: 11 मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचीं मंत्री, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करके 

इस दौरान भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोरे ने कहा कि अपने सरकारी काम निपटाने के बाद आज से अधिकारी स्कूलों में समय देंगे, उन्होंने कहा कि वे खुद रोजाना स्कूलों में आधे घंटे की क्लास लेंगे। तरुण पिथोरे ने कहा कि हर बच्चे में है सफलता पाने की काबीलियत होती है।

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की 

बता दे कि आज से शहर के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंगशुरू हो गई है। शहर की 16 स्कूलों में स्पेशल कोचिंग क्लासेस लगेगी। जहां छात्रों को विज्ञान गणित अंग्रेजी सहित अन्य विषय की पढ़ाएं जाएंगे।