रायपुर एयरपोर्ट में लगेगी स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची ब्रॉन्ज की मूर्ति, एक करोड़ रुपए आएगी लागत

रायपुर एयरपोर्ट में लगेगी स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची ब्रॉन्ज की मूर्ति, एक करोड़ रुपए आएगी लागत

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। रायपुर वासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर। एयरपोर्ट में ब्रॉन्ज की 18 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जाएगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुरोध पर नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एनएमडीसी रायपुर एयरपोर्ट पर मूर्ति लगाने के लिए तैयार हो गया है। इस मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट होगी जो ब्रोंज की होगी। इसमें कुल लागत एक करोड़ रुपए की आएगी। इसे बनने में 5 से 6 महीने लगेंगे।

पढ़ें-सांसद के बेटे का सवाल- बीजेपी को क्या स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला?

इस मूर्ति का वजन 6:30 से 7 टन के बीच होगा जबकि कास्टिंग की मोटाई 6 मिलीमीटर से 8 मिलीमीटर के बीच होगी। इसमें 85% कॉपर 5 परसेंट इन 5 परसेंट जिंक और पांच परसेंट लीड उपयोग में लाया जाएगा।

पढ़ें- सांसद के बेटे का सवाल- बीजेपी को क्या स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला?

सबसे अच्छी बात ये है कि इसे भारत के जाने-माने शिल्पकार राम वी सुतार बनाएंगे। इन्होंने इसके पहले गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 522 फीट ऊंची मूर्ति बनाई है। गुजरात में हाल में ही मूर्ति का अनावरण किया गया था।