दिन में धूप के तेवर तेज, लेकिन शाम मस्तानी

दिन में धूप के तेवर तेज, लेकिन शाम मस्तानी

  •  
  • Publish Date - May 30, 2017 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

 

नवतपा के छठवें दिन मंगलवार को भी शाम ढलते-ढलते छत्तीसगढ़ का मौसम अचानक बदल गया और कई जगह धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश भी हुई। राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही बादलों ने धूप को रोके रखा। हालांकि दोपहर में करीब तीन घंटे सूरज ने अपने तेवर दिखाए। लेकिन शाम के चार बजने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और शहर का मौसम खुशगवार हो गया। बूंदाबांदी की वजह से शहर के तापमान का पारा गिर गया, हालांकि इससे उमस भी बढ़ गई। बिलासपुर में भी मौसम शाम ढलने से पहले कुछ ऐसा ही बदला। जशपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ में भी धूल भरी आंधी के साथ हल्की बौछारें पड़ने की खबर है। पेंड्रा और लोरमी इलाके में भी बारिश और आंधी का कहर लगातार तीसरे दिन भी जा रही रहा। लोरमी में अच्छी बारिश हुई और लोगों को तापमान में कमी होने से राहत मिली।