Durg Murder News
भिलाई: Durg Murder News चंद्र मौर्या अंडरब्रिज के पास बोरी में बंद मिले महिला के शिनाख्त होने के बाद 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है तो वही मृतिका की पहचान कोसा नगर की रहने वाली आरती निर्मलकर के रूप में हुई है। मृतिका का हत्यारा कोई और नही बल्कि उसके साथ लिव इन मे रहने वाला व्यक्ति ही था। शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए हाथ में लिखे गोदना के नाम को प्रचारित किया। जिसके बाद सुपेला निवासी अमरौतिन निर्मलकर थाने पहुंची और उसने सारी चीजों को देखकर मृतिका की पहचान भारती उर्फ आरती निर्मलकर के रूप में की। परिजन ने बताया कि वह पहले दो पति को छोड़ चुकी थी और अब तुलाराम निर्मलकर के साथ रहने लगी थी।
Durg Murder News दरअसल 13 दिसंबर को चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास बोरी में बंद एक महिला की सात दिन पुरानी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट औऱ डॉग स्क्वायड ने तमाम सबूत भी इकट्ठा किए थे। हर पहलू की बारीकी से जांच करने के लगभग 70 घंटे के बाद पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। डीएसपी क्राइम अलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि मृतिका आरती बंजारे पिछले 6 महीना से कोसा नगर में तुलाराम बंजारे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वहीं मृतिका शराब पीने की आदी थी। शराब पीने के बाद वह तुलाराम बंजारे के साथ वाद विवाद और गाली गलौज करती थी।
इतना ही नहीं तुलाराम बंजारे के साथ जमकर मारपीट भी करती थी। इसी दौरान पिछले दिनों तुलाराम बंजारे का आरती के साथ जमकर विवाद हुआ। तब तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मार दिया और आरती दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तुलाराम ने आरती के शव को मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर उसे बोरी में भर दिया और अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे और शक्ति की मदद से लाश को ऑटो में रखकर चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाली में फेक कर कोसा नगर चले गए। इसके बाद पुलिस ने बारीकी से इस मामले की जांच करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 70 घंटे में सुलझा लिया और तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।