मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की मानहानि मामले में पीसीसी प्रवक्ता केके मिश्रा को झटका लगा है… सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के इस मामले में भोपाल जिला अदालत में जारी ट्रायल पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है… हांलांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है और चार हफ्तों में जवाब भी मांगा है
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी… मिश्रा ने अपने खिलाफ भोपाल जिला अदालत में जारी ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया है…बता दें कि भोपाल जिला अदालत मुख्यमंत्री की अवमानना मामले में केके मिश्रा के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है और कल यानि शनिवार को ही मामले पर भोपाल जिला अदालत का फैसला आना है।