रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा,रिहायशी इलाकों में की सफाई

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा,रिहायशी इलाकों में की सफाई

  •  
  • Publish Date - September 15, 2018 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। भारतीय रेलवे के साथ साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,रायपुर रेल मंडल में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, तक मनाया जाएगा । इस अभियान की शुरुआत स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के सन्देश के साथ प्रभात फेरी निकाल कर की गई। जिसमें रेल कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए ।

ये भी पढ़ें –पीसीसी की जम्बो कार्यकारिणी घोषित, देखिए लिस्ट

सभी ने मिलकर रेलवे कालोनी एवं रिहायशी इलाकों को साफ रखने के साथ साथ इसे अपने जीवनचर्या में शामिल करनें का संकल्प लिया । इस आयोजन में डीआरएम  कौशल किशोर, सीनियर डीसीऍम  तन्मय मुखोपाघ्याय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । रायपुर रेल मंडल के अधिकारियो और कर्मचारियो ने रायपुर मंडल के अनेको स्टेशनो पर साफ सफाई करते हुए स्वंय झाडु लगाकर स्टेशन परिसरो की साफ सफाई की । रायपुर स्टेशन पर 5 लाख लीटर क्षमता प्रतिदिन वाली वॉटर रिसाईक्लींग प्लांट का शुभारंभ भी किया गया। इसका जल का उपयोग प्लेटफार्म एवं धुलाई योग्य एप्रन की सफाई में की जाएगी।

वेब डेस्क IBC24