विधानसभा में छिड़ी तांत्रिक बाबा पर बहस, कांग्रेस का आरोप- सरकार अब बाबा और तांत्रिकों के भरोसे

विधानसभा में छिड़ी तांत्रिक बाबा पर बहस, कांग्रेस का आरोप- सरकार अब बाबा और तांत्रिकों के भरोसे

  •  
  • Publish Date - July 5, 2018 / 06:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही की शुरुआत विधानसभा को बांधकर चौथी बार बीजेपी सरकार बनाने वाले कथित तांत्रिक रामलाल कश्यप की चर्चा से हुई

प्रश्नकाल की शुरूआत में ही विधायक अरूण वोरा ने कहा कि, विधानसभा में अब बाबा घूम रहे हैं। विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि, प्रदेश में अब बीजेपी को मतदाताओं पर भरोसा नहीं है। सरकार अब बाबा और तांत्रिक पर भरोसा कर रही है। इस पर हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि, बाबा पर आराम से चर्चा हो जाएगी फिलहाल प्रश्नकाल चलने दें।

यह भी पढ़ें : सिंदूर और दस किलो के जेवर पहने विधानसभा में दिखा तांत्रिक,बीजेपी की चौथी पारी के लिए तंत्र मंत्र!

गौरतलब है कि, विधानसभा में बीजेपी युवा मोर्चा के पामगढ़ मंडल अध्यक्ष रामलाल कश्यप बुधवार को विधानसभा पहुंचे थे, रामलाल के दावे के मुताबिक वे चौथी बार भाजपा को सरकार में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने बाबा की मौजूदगी को लेकर कहा है कि, बाबा रामलाल बीजेपी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं, प्रदेश में 3 बार बीजेपी की सरकार जनता के आशीर्वाद से बन रही है। उन्होंने कहा कि चौथी बार और पांचवी बार भी हम जनता के विश्वास पर जीतेंगे

वेब डेस्क, IBC24