बांदा (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) जिले के अतर्रा कस्बे में शनिवार शाम एक किशोरी की कथित तौर पर उसकी बड़ी बहन के देवर ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश की रहने वाली किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की आशंका है।
अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के एक जिले की रहने वाली किशोरी अतर्रा कस्बे में अपनी बड़ी बहन की ससुराल आयी थी। शनिवार शाम करीब छह बजे उसी (बड़ी बहन) के घर में उसके देवर ने कुल्हाड़ी से किशोरी की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के समय लड़की और आरोपी के अलावा घर में कोई नहीं था।’’
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी युवक नन्हें (24) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर शव कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
सीओ ने कहा ,‘‘प्रथमदृष्टया लगता है कि बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के पहले आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकते।’’
भाषा सं जफर
शोभना
शोभना