किशोरी ने मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

किशोरी ने मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

फतेहपुर (उप्र), दो फरवरी (भाषा) जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम 16 वर्षीय एक किशोरी की शिकायत पर उसकी मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।  

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर.के. सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर सोमवार की शाम 45 वर्षीय अलीस के खिलाफ मामला दर्जकर पीड़िता को आज मंगलवार को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

 उन्होंने बताया कि लड़की ने दर्ज करवाई शिकायत में अपनी मां को षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी बनाया है। एसएचओ ने बताया कि लड़की के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और आरोपी का उसके घर आना-जाना है।

 पीड़िता की शिकायत का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी उसकी मां का कथित प्रेमी है और मां के कथित सहयोग से उसने वारदात को अंजाम दिया।

 सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट और अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर स्नेहा

स्नेहा