अनूपपुर । किशोरावस्था में शर्त लगाना बेहद आम होता है,लेकिन शर्त यदि जान की बाजी लगानी की हो तो इसे बचकानी हरकत कहा जाता है। चुनौती हार का या यूं कहें कि मौत का भय नहीं देखती । दो 11 वर्षीय हमउम्र दोस्तों ने ऐसी ही शर्त लगाई। शर्त ये कि दोनों में से कौन एक बार में तालाब तैर के पार करता है। दोनों तैरने तालाब में उतर गए,लेकिन एक बच्चे के लिए तालाब जैसे समंदर बन गया, जिससे निकल पाना उसके बस में नहीं था।
ये भी पढ़ें- होलिका दहन पर की जमकर हवाई फायरिंग,आचार संहिता के बावजूद नहीं जमा क…
जिले के चचाई थाना अंतर्गत देवहरा चौकी के ग्राम पटना के हुल्लहा तालाब में 11 वर्षीय रुकुन और कमलेश नहाने गए थे। दोनों के बीच शर्त लग गई कि कौन इस तालाब को तैर कर उस पार जाता है। दोनों तालाब में उतरे लेकिन कमलेश ये शर्त हार गया । बीच तालाब में वो कहीं गायब हो गया है। गोताखोर उसे तलाश कर रहे है।