बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार आज, सीएम भूपेश बघेल पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार आज, सीएम भूपेश बघेल पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - April 10, 2019 / 01:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बस्तर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का आज अंतिम संस्कार होगा। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल बोले- झीरम के बाद लोकतंत्र पर यह बड़ा हमला, नक्सलियों को 

अंतिम संस्कार से पहले मंडावी की पार्थिव शरीर स्थानीय बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। जिसके बाद गदापाल गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंडावी को श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:अमरेश मिश्रा को सरकार ने भेजा दंतेवाड़ा, दो अन्य डीआईजी के साथ संभालेंगे 

बता दें कि मंगलवार को बीजेपी विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे साथ ही मंडावी के ड्राइवर की भी जान गई थी। हमले पर पीएम मोदी और राहुल गांधी भी दुख जताया है। विधानसभा के सदस्य रहे मंडावी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जाएंगे। और वहां पर कानून और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम ने अपने पूर्व निर्धारित कांकेर, राजनांदगांव व दुर्ग जिले के कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।