दिव्यांग सरपंच का दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद, दुबारा जीत कर ऐसे दिया जवाब कि देख कर दंग रह गए लोग

दिव्यांग सरपंच का दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद, दुबारा जीत कर ऐसे दिया जवाब कि देख कर दंग रह गए लोग

दिव्यांग सरपंच का दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद, दुबारा जीत कर ऐसे दिया जवाब कि देख कर दंग रह गए लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 8, 2020 11:43 am IST

कोण्डागांव। गांव के प्रमुख लोगों ने चौपाल में एक बैठक करके सरपंच को बुलाया। सरपंच के नहीं आने पर उसे गांव से बहिष्कृत कर दिया गया तथा उन का हुक्का पानी बंद कर दिया गया। गांव में मुनादी करवाकर कड़ी चेतावनी दे दी गई कि सरपंच के घर में कोई जाएगा तो उसे जुर्माना देना होगा। सरपंच के घर में किसी भी ग्रामीण का आना जाना बंद हो गया, लेकिन सरपंच ने हार नहीं मानी और वह दो प्रस्तावक एवं समर्थक के माध्यम से नामांकन किया और फिर से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:CG PSC की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को, 16 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

मामला कोंडागांव जिला के बडेराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिचाड़ी का है। गांव में कुल 564 मतदाता हैं। चुनावी मैदान में 5 प्रत्याशी थे, सरपंच देवी राम कोर्राम को 200 मत पड़े हैं और उसने 117 मतों से जीत हासिल किया। चुनाव जीतने के बाद वह रविवार को सामूहिक भोज का आयोजन किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: झाड़ फूंक कराने आए युवक ने परिवार पर सब्बल से किया हमला, एक युवती क…

विगत चुनाव में भी ग्राम पंचायत चिचाडी में देवी राम कोराम जो कि पैर से दिव्यांग है। उसे सरपंच चुना गया था। वह अपने कार्यकाल में किसी प्रकार के विवादों में नहीं रहा किंतु गांव में शौचालय के भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। जहां गांव के सभी लोग शामिल हुए थे, ग्राम प्रमुखों ने स्वयं को मुखिया बताकर सरपंच को बैठक में बुलाया, सरपंच देवीराम वहां किसी कारणवश नहीं पहुंच पाये जिससे आक्रोशित होकर सरपंच को ही गांव से बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया गया तथा गांव में मुनादी कराते हुए उनका हुक्कापानी भी बंद कर दिया। गांव के किसी भी दुकान से उनको सामान नहीं देने की हिदायत दे दी गई तथा किसी भी हैंडपंप या कुएं से वह पानी का उपयोग भी ना करें ऐसा उसे चेतावनी दिया गया। देवी राम से किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले पर 7051 रूपए का जुर्माने का प्रावधन किया गया, उसके पीछे निगरानी करते रहे किंतु दिव्यांग सरपंच ने हार नहीं मानी।

ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ ने GAD अधिकारियों को जारी किए निर्देश, प्रमोशन में आरक्…

इस संबंध में सरपंच चुने जाने के बाद देवी राम कोराम ने बताया कि उसे आज बेहद खुशी हुई है कि वह दिव्यांग होने तथा गांव वालों के द्वारा बहिष्कार करके हुक्का पानी बंद कर दिए जाने के बाद भी उसे मतदाताओं का आशीर्वाद मिला। वह अब पूरे 5 वर्ष तक गांव वालों की सेवा करेगा। उसने बताया कि वह पूर्व में भी भ्रष्टाचार से दूर रहकर ग्रामीणों की सेवा किया था किंतु कुछ लोगों ने दुर्भावना वश उसे सरपंच पद पर दोबारा ना लड़ पाए इस नियत से बहिष्कार की साजिश रची गई।

ये भी पढ़ें:तोक्यो ओलिंपिक 2020 पर करॉना वायरस का साया, स्थगित करने की कोई योजन…

गांव के बुजुर्ग मुखिया लच्छू राम कश्यप ने बताया कि सरपंच देवीराम कोर्राम के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि देने में देर किया, जिससे यह शर्त रखा गया था कि तीन दिन के अंदर ग्रामीणों को शौचालय की राशि का भुगतान नहीं करने पर उनको गांव से बहिष्कार किया जाएगा। देवीराम तीन दिन तक पैसा नहीं दे पाया जिससे बहिष्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:भज्जी ने जीत के लिए रॉस टेलर को दी बधाई, पूछा- तुम हर बार शतक लगाने…

गांव के दुकानदार शिवलाल ने बताया कि गांव के ग्रामीणों के द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद वह देवी राम को सामान नहीं दे रहे थे। वह भी सामान के लिए दुकान में नहीं आता था। वह अन्य गांव के दुकानों से सामान लाता था। देवी राम को गांव वालों ने इस तरह प्रताड़ित किया था कि उसे पानी के लिए भी गांव से 3 किलोमीटर दूर लिहागांव पंचायत से पानी लाना पड़ता था।

ये भी पढ़ें:CG PSC की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को, 16 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com