झाड़ फूंक कराने आए युवक ने परिवार पर सब्बल से किया हमला, एक युवती की मौत, बैगा गंभीर | Youth attacked the family with a force, girl death

झाड़ फूंक कराने आए युवक ने परिवार पर सब्बल से किया हमला, एक युवती की मौत, बैगा गंभीर

झाड़ फूंक कराने आए युवक ने परिवार पर सब्बल से किया हमला, एक युवती की मौत, बैगा गंभीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 8, 2020/10:53 am IST

कांकेर। बांदे थाना क्षेत्र के पाड़ेंगा गांव में बैगा के पास झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने सब्बल से उसके परिवार पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी युवती और बैगा गंभीर रूप से घायल है। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More News: फिल्म देखकर जब रोने लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वीडियो हो रहा …

दरअसल भूमकाम के निवासी आरोपी संतु उसेण्डी की दिमागी हालत ठीक नहीं है,जिस वजह से उसका झाड़ फूंक कराने परिजन बैगा के पास ले गए थे, इसी दौरान उसने पीछे से बैगा के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया,बीच बचाव करने आईं युवतियों पर भी आरोपी ने वार कर दिया।

Read More News: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान, बोले- बढ़ाई जाएगी धान खरीदी की अंत. 

इस हमले में युवती ललिता नरेटी की मौत हो गई. बैगा चैतू राम नरेटी और युवती सोमा नरेटी घायल है। उनका इलाज रायपुर अस्पताल जारी है। घटना के बाद ग्रामीण आरोपी को रस्सी से बांधकर रखे हुए थे और इसकी सूचना पुलिस को दिया था,तत्काल मौके पर पुलिस पहोचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आज आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Read More News: दिल्ली विधानसभा चुनाव: विवादित ट्वीट पर ​घिरे केजरीवाल, ‘महिलाएं अप..

 
Flowers