कोरोना के नए मरीजों के मामले में धीमी हुई रफ्तार, लेकिन नहीं थम रहीं मौतें..आज भी 40 ने तोड़ा दम…देखें आज के आंकड़े

कोरोना के नए मरीजों के मामले में धीमी हुई रफ्तार, लेकिन नहीं थम रहीं मौतें..आज भी 40 ने तोड़ा दम...देखें आज के आंकड़े

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 1 हजार 792 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3 हजार 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 40 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13117 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: प्रदेश में अब तक 8 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत, आज 1 हजार 78 कोरोना मरीज मिले, 45 ने तोड़ा दम

आज 1 हजार 792 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 75 हजार 141 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 30 हजार 389 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 31,635 हो गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और धूलभरी आंधी चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 94
दुर्ग- 36
राजनांदगांव- 33
बालोद- 30
बेमेतरा- 17
कवर्धा- 8
धमतरी- 66
बलौदाबाजार- 130
महासमुंद- 67
गरियाबंद- 32
बिलासपुर- 33
रायगढ़- 133
कोरबा- 69
जांजगीर- 166
मुंगेली- 20
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 39
सरगुजा- 102
कोरिया- 99
सूरजपुर- 138
बलरामपुर- 66
जशपुर- 103
बस्तर- 53
कोंडागांव- 29
दंतेवाड़ा- 36
सुकमा- 90
कांकेर- 20
नारायणपुर- 20
बीजापुर- 60
अन्य राज्य- 3