IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के दो साल के काम को लेकर बताए।
IBC24 News Mind Summit बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता का मैं दिल से आभार करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के रीति नीति पर भरोसा जताया। पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और 2023 के चुनाव में जनादेश दिया। देश के पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता से अनेकों वादे किए थे। मात्र दो साल के कम समय में मोदी की गारंटी के अधिकांश बड़े बड़े काम को पूरा किए हैं। पिछली सरकार में गरीब लोगों को पीएम आवास से वंचित किया गया था। हर गरीब का एक सपना होता है कि उनका भी एक घर हो। लेकिन उनका हक छीना गया था। पूरे पांच साल में एक भी गरीबों का मकान नहीं बना था और पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो सबसे पहला काम होगा कि 18 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास स्वीकृत करेगा। 13 दिसंबर को सरकार शपथ ली और 14 दिसंबर 2023 पहली ही कैबिनेट बैठक में 18 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास स्वीकृत किया और जो 40 प्रतिशत राज्यांश देना पड़ता है जिसमें 60 प्रतिशत भारत सरकार का रहता है। तो हमने कैबिनेट में 40 प्रतिशत राज्यांश दिए और आज दो सालों में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गए हैं। लाखों लोग गृह प्रवेश भी कर चुके हैं।
पिछले समय पीएम मोदी बिलासपुर आए थे। तो उन्होंने एक साथ 3 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराए थे। जिसके कुछ ही महीने बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे। तो उनके कमलों से 51 हजार लोगों को गृह प्रवेश कराया था और अभी एक नवंबर स्थापना दिवस के दिन पीएम मोदी आए थे तो उस दिन करीब चार लाख लोगों ने गृह प्रवेश किया था। तो इस तरह से हम लोगों ने ये चुनौती को पूरा किया। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। यहां 80 प्रतिशत लोग खेती पर आधारित है तो किसानों से भी वादा था कि हम सरकार में आएंगे तो प्रति एकड़ 21 कुंटल धान खरीदेंगे और 3100 रुपए में धान खरीदेंगे और अभी दो साल हो गए अब तीसरा साल सरकार धान खरीद रही है। और पिछले दो वर्षों में 24 लाख से ज्यादा किसानों का धान खरीदे। एक सौ 45 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी किए और एक तीसरों कीमत भी दिए। जो अंतर की राशि है धान खरीदी समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर सभी 24 लाख किसानों के खातों में अंतर की राशि भी भेजने का काम किए।