सड़कों की गुणवत्ता सुधारने राज्य सरकार हुई सख्त, ठेकेदारों को अब 5 साल तक करना होगा सड़क मरम्मत का कार्य
सड़कों की गुणवत्ता सुधारने राज्य सरकार हुई सख्त, ठेकेदारों को अब 5 साल तक करना होगा सड़क मरम्मत का कार्य
रायपुर। प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने राज्य सरकार सख्त हो गई है, जिसके कारण ठेकेदारों की परफारमेंस गारंटी की अवधि बढ़ाई गई है,? ठेकेदारों को अब 5 साल तक सड़क मरम्मत का कार्य करना होगा। इसके पहले सड़क की परफारमेंस गारंटी की अवधि 3 साल तक थी।
ये भी पढ़ें:नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट, प्रेस नोट जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी
इस मामले में PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि नए फैसले से प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कें बनेंगी, परफारमेंस गारंटी अवधि बढ़ाने से ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण काम करेंगे और ठेकेदारों पर मरम्मत का दबाव होगा तो गलत काम नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: आज रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना, हल्की बारिश के बाद गर्मी से…

Facebook



